8 माह पहले घर से भागकर की लवमैरिज: गांव में लौटे तो मार मारकर आशिकी का भूत उतार दिया

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के पचावली गांव से आ रही है। जहां दो पक्षो में आज लव मैरिज को लेकर दो पक्षों में जमकर विबाद हो गया। इस विबाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे चले। इस मामले की शिकायत दोनों पक्षों ने पुलिस थाना रन्नौद थाने में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार सोनम बाथम निवासी पचावली ने बीते आठ माह पहले अपने ही घर के सामने रहने बाले चिंग्गी बाथम से भागकर शादी कर ली थी। उसके बाद से वह गांव से बाहर रह रहे थे। बताया गया है कि बीती रात्रि दोनों 8 माह बाद गांव में आए। जिसपर से युवती के परिजनों ने उनसे कहा कि शादी करके तो तुमने बदनामी कर दी। अब सामने रहकर बदनामी होगी। जिसके चलते वह गांव से बाहर ही रहे।

यह बात युवक को नागबार गुजरी और उसने गांव में ही रहने की बात कही। इस बाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। युवती के परिजनों ने युवती सहित उसके बीएफ और उसके परिवार के लोगों की जमकर मारपीट करते हुए उसका आशिकी का भूत उतार दिया। इस मामले में लडके सहित उसके पिता मनीराम बाथम,दादा सोमा बाथम,दादी धनिया बाई सहित चिंग्गी बाथम को चोटे आई है। इस मामले में एक पक्ष की और से मामला दर्ज हो गया है। जबकि दूसरे पक्ष की और से कार्यवाही जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *