17 साल की किशोरी के किट से चैक किया तो प्रेग्नेंट निकली, गोलियां खाने से हालात बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती, BF के खिलाफ RAPE की FIR

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम से आ रही है। जहाँ एक 17 साल की युवती ने एक युवक पर रेप का मामला दर्ज कराया है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार एक 17 वर्षीय किशोरी को आज परिजनों ने किशोरी को जब मासिक धर्म नही आने पर घर पर ही गोलियां खिला दी। जिससे उसे ब्लेडिंग होने लगी जिसके चलते परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाँ किशोरी की जब जांच की तो वह प्रेग्नेंट पाई गई। इस मामले की सूचना डॉ ने कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में शून्य पर कायमी कर असल कायमी के लिए भौंती थाना भेज दिया।
किशोरी ने बताया है कि वह भौंती थाना क्षेत्र के इमलिया गाँव की निवासी है बीते 2 फरवरी को वह घर मे अकेली थी तभी गांव का आरोपी मोंटू लोधी आया और उसके साथ रेप किया। उसके बाद किशोरी ने यह बात किसी को नही बताई।
किशोरी ने बताया है कि उसके बाद उसको मासिक धर्म नही आया तो उसे चिंता हुई उसने किट से जांच की तो उसमें वह प्रेग्नेंट आई। जिसके चलते किशोरी ने किसी से गर्भपात की टेबलेट ले ली। उसके बाद उसे ब्लेडिंग होने लगी। जिसके चलते परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुँचे। जहां डॉ ने इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में किशोरी के बयान दर्ज पर आरोपी मोंटू लोधी निवासी इमलिया के खिलाफ रेप सहित पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर असल कायमी के लिए भौंती थाना भेज दिया है।