नंदीश्वर मंदिर पंचकल्याणक का 21 वां वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

खनियाधाना। जिले के खनियांधाना में स्थित नंदीश्वर मंदिर चेतनबाग प्रांगण में पंचकल्याणक का 21 वां वार्षिकोत्सव एवं पंचमेरू विधान बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है ज्ञात हो नगर की नंदीश्वर मंदिर का वार्षिक उत्सव आज से 21 वर्ष पूर्व खनियाधाना नगर में नंदीश्वर जैन मंदिर की रचना बनकर तैयार हुई थी।
सभी जैन श्रद्धालुओं ने बड़ी धूमधाम से पंचकल्याणक महोत्सव आज से 21 वर्ष पूर्व मनाया उसी के चलते 18 फरवरी से 22 फरवरी तक नंदीश्वर जैन मंदिर में वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है जिसके चलते देश-विदेश में ख्याति प्राप्त विद्वान पंडित अभय कुमार जी देवलाली पंडित अजीत जी अलवर पंडित दिव्यांशु जी अलवर आदि का लाभ खनियाधाना नगर वासियों को निरंतर मिल रहा है।
इसी श्रंखला में रथ यात्रा के माध्यम से आज जुलूस नगर पालिका चौराहा अस्पताल चौराहा होते हुए निकाला गया जिसमें मुख्य मंगल कलश करता श्रीमान देवेंद्र कुमार जी सिंघई मयंक कुमार प्रियंक कुमार सिंघई के निज निवास से मुख्य मंगल कलश एवं चार अन्य कलश की मंत्रोच्चार विधि के बाद चेतनबाग मंदिर पहुंची तत्पश्चात जिनशासन ध्वज फहराया गया मंडप एवं शिविर का उद्घाटन किया गया एवं रात्रि में सुंदर राजसभा के नाटक का सुंदर मंचन किया गया।