बैलगाडी से निकली भगवान शिव की बारात,बम बम भोले के उद्घोष से गूंज उठा पूरा नगर

खनियांधाना। महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा भोले की विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चना के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए भोले बाबा की बारात धूमधाम से निकाली गई। शनिवार को पोठयाई शिव मंदिर से निकाली शिव बारात में सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने हर हर महादेव हर हर संभू भोले बाबा के भजनों पर नृत्य करते हुए खनियांधाना को शिव मय बनाया।

महाशिवरात्रि पर्व पर निकली बारात में हर भक्त बराती बनने को उत्सुक दिखे पोठयाई के साथ ही खनियांधाना के महाराणा प्रताप चौराहा से बस स्टैंड से होते हुये सीतापाठा मंदिर पर बाबा भोलेनाथ का टीका हुआ पोठयाई शिव मंदिर से पिछले कई वर्षो से बारात निकालने का आयोजन किया जाता रहा है।

बारात में भूत प्रेत राक्षसों की भेषभूषा में भक्तों ने बैलगाड़ीयों और घोड़ों से शिव बारात में हिस्सा लिया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त बरात लेकर निकले सज रहे मेरे भोले बाबा निराले और शिव ही सत्य है शिव ही सुंदर भजनों पर भगवा ध्वज लहराते हुए भक्तों ने बाबा महाकाल के जयकारे लगाए तो पूरा वातावरण भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा।

शिव बारात में बाल रूप में छोटे छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण भगवान शिव और माता पार्वती का रूप धारण कर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया शिव बरात में नगर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर शिव भक्तों का स्वागत किया गया विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां भी भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही। बैंड बाजों के बीच निकली बरात में पुष्प वर्षा के साथ भक्तों ने महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया। भगवान शिव की बारात बस स्टैंड से गुजरी तो पूरे सब स्टैंड का नजारा भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *