6 साल की मासूम के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी सहित आर्थिक सहायता की घोषणा

करैरा। जिले के करैरा में बीते दिनों एक 6 साल की मासूम के अपहरण के बाद रेप और उसके बाद बेरहमी से हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरोपी के घर को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है और लोगों ने पीडिता को न्याय दिलाने के लिए आरोपी को फांसी की सजा की मांग की है। बीती रात्रि मासूम के घर प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया पहुंचे और उन्होंने पीडित परिवार को ढांढस बंधाया।

इस दौरान प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी पीएम आवास योजना के तहत घर और संबल योजना से 4 लाख,मुख्यमंत्री राहत कोष से भी आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने पीडिता की मां से बातचीत की और उन्हें ढांढस बंधाया। पीडिता की मां अभी भी सदमें में है। वह इस सदमे से बाहर ​नहीं निकल पा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *