सीमेंट से भरे ट्रक ने बाईक सबार तीन लोगों को रौंदा,एक की मौत ,दो गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना के जामखों गांव से आ रही है। जहां आज एक सीमेंट से भरे ट्रक ने तीन बाईक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। जबकि दो की हालात गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कल्ला पुत्र रामप्रसाद धाकड़ उम्र 35 साल, तिरेशी पुत्र भदौली आदिवासी उम्र 30 साल, मंगल पुत्र लखन धाकड़ उम्र 22 साल निवासीगण ऊमरीकलां थाना अगरा जिला श्योपुर एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से शिवपुरी आ रहे थे। जब बाइक ग्राम जामखो के पास पहुंची तभी शिवपुरी की ओर से आ रहे एक सीमेंट से भरे ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तत्काल बाद तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान बाइक चला रहे युवक मंगल धाकड़ की मौत हो गई। वहीं कल्ला और तिरेशी कि हालात गंभीर बनी हुई है। सिरसौद थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।