swtantra shivpuri 1

बैराड से गायब किशोरी की कोटा में मिली लोकेशन,पुलिस पहुंची और खाली हाथ लौट आई BAIRAD NEWS

बैराड़। जिले के बैराड थाना क्षेत्र के कन्या शाला के पास से बीते तीन दिन पहले गायब 13 वर्षीय किशोरी अभी भी गायब है। इस किशोरी की लोकेशन पुलिस को कोटा में मिली थी जिसके चलते कल पुलिस की टीम लोकेशन के साथ कोटा पहुंची। जहां जैसे ही पुलिस कोटा पहुंची तो आरोपी की लोकेशन बदल गई। और वह झालाबाड की आने लगी। जिसके चलते पुलिस झालाबाड रवाना हुई। परंतु आरोपी इतने शातिर है कि झालाबाड के बाद उन्होने अपना मोबाईल बंद कर लिया। जिसके चलते उसकी लाईव लोकेशन नहीं मिली और पुलिस को खाली हाथ लौटना पडा। पुलिस अब आरोपी युवक के परिजनों पर दबाब बना रही है। जिसके चलते उक्त किशोरी को चंगुल से छुडाया जा सके।

परिजनों ने बताया है कि आरोपी संदिग्ध युवक राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का रहने वाला है और बैराड में कुल्फी का ठेला लगाता था,पुलिस ने जब इस मामले में जांच शुरू की तो 13 तारीख की शाम से 14 तारीख की सुबह इस युवक के मोबाइल पर मप्र के नंबरों से कई बार कॉल आए।

नाबालिग ने रास्ते में किसी किसी का मोबाइल लेकर उक्त युवक से बात की हैं। पुलिस को जानकारी मिली की नाबालिग पहले अकेली ही श्योपुर पहुंची है और श्योपुर से कोटा पहुंची है। कोटा पहुंच कर उसने इस युवक को कॉल किया है उसके बाद यह मोबाइल बंद हो गया है।

पुलिस को बैराड ओर कोटा से कैमरो के फुटेज भी मिले हैं। बैराड पुलिस की एक टीम इस नाबालिग को तलाश करने राजस्थान भी गई थी। पुलिस ने कोटाएभीलवाड़ा और कई स्थानो पर दबिश दी लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली हैं। बताया जा रहा है कि युवक का मोबाइल बंद हैं इसलिए वह अब कनेक्ट नहीं हो पा रहा है। फिलहाल पुलिस की राजस्थान से बैरंग लौटने की सूचना मिल रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *