डॉ.सलोनी सिंह धाकड़ ने पोहरी विधानसभा में निशुल्क स्वस्थ सेवाएं प्रदान करने के लिए देवराज चलित अस्पताल का हरीझंडी दिखाकर शुभारंभ किया

पोहरी विधानसभा भाजपा नेत्री डॉ सलोनी सिंह धाकड़ ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए देवराज चलित अस्पताल को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस चलित अस्पताल का शुभारंभ से. देवराज सिंह किरार की प्रेरणा से डॉ. सलोनी सिंह अपने पिता प्रतिष्ठित कांट्रेक्टर करन सिंह किरार एवं जयारोग्य अस्पताल समूह ग्वालियर के अधीक्षक डॉ.आर.के.एस.धाकड़ और स्व.देवराज सिंह के सुपुत्र दिव्याराज सिंह किरार के सहयोग से इस चलित अस्पताल का संचालन किया जा रहा है ।
यह चलित अस्पताल सर्वसुविधा युक्त चलित अस्पताल है जिसमे प्राथमिक उपचार की सारी व्यवस्थाएं हैं जो आमजन के लिए पूरी तरह से निशुल्क सेवाएं देगा । इस चलित अस्पताल के माध्यम निशुल्क चिकित्सा परामर्श, एवं दवाएं प्रदान की जाएगी जो कि प्रतिदिन विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सेवाएं प्रदान करेंगे ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेत्री डॉ सलोनी सिंह धाकड़,जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक डॉ आर के एस धाकड़, दिव्यराज सिंह किरार , भाजपा जिला महामंत्री मनीष गुप्ता, बसर अली जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा, अशोक जाटव पूर्व पार्षद ,अंकित शिवहरे मंडल उपाध्यक्ष जानकी सेना संगठन , सलमान पठान स्नेक सेवर, संजय तोमर मंडल महामंत्री बैराड़ लोकेंद्र तोमर गोवर्धन , जीतू तोमर सरपंच, दीपू तोमर सरपंच,एवं पत्रकारगण,डॉक्टर्स,नर्स स्टाफ एवं क्षेत्रीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।