अचानक शादी में LED पर दिखाई दिए शिवराज तो पब्लिक हैरान हो गई,बाद में पता चला कि आर्शीवाद देने वर्चुअली जुडे है

शिवपुरी। शिवपुरी में आयोजित एक शादी समारोह में लगाई गईं एलईडी पर सीएम शिवराज को देख शादी समारोह में शामिल होने पहुँचे लोग हैरान रह गए। सभी को लगा सीएम की कोई पुरानी वर्चुअल मीटिंग वाली वीडियो एलईडी पर गलती से प्रसारित हो गई। लेकिन थोड़ी देर बाद समझ में आया कि सीएम शिवराज वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए वर्चुअल विवाह समारोह में जुड़े थे।
दअरसल शिवपुरी तहसील के ठर्रा गांव के रहने वाले महेश वर्मा की बेटी सरिता की शादी कोटा राजस्थान के रहने वाले ओमप्रकाश मेहता के बेटे हेमंत के हुई थी शादी समारोह का आयोजन शिवपुरी शहर के स्टार गोल्ड होटल में आयोजित किया था।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज को भी इस शादी समारोह में सम्मलित होना था लेकिन खराब मौसम की बजह से वह शिवपुरी नहीं आ सके थे। इसी लिए प्रशासन की मदद से वर्चुअल आशीर्वाद देने के लिए सीएनटी लाइट की व्यवस्था की गई थी। सीएम शिवराज ने वर वधु को वर्चुअल आशीर्वाद दिया उनकी जीवन की मंगलकामना भी की। इस अवसर पर सुरजीत सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष नगर निगम भोपाल, प्रदीप चौहान प्रदेश अध्यक्ष किरार महासभा, ब्रजेश चौहान राज्य बाल आयोग सदस्य राज्यमंत्री दर्जा, गणेश सत्यार्थी सांसद प्रतिनिधि सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे थे।