आज बच्चों को लेने नहीं आएंगी स्कूल बसें: महिलाओ को लेकर पीएम के कार्यक्रम में जाएंगी
आज कूनो नेशनल पार्क श्योपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीतों का प्रवेश कार्यक्रम के साथ प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का कार्यक्रम भी रखा है। इस कार्यक्रम में शिवपुरी जिले से स्व सहायता समूहों की 40 हजार महिलाओं को श्योपुर ले जाने का लक्ष्य है। लगभग 300 बसें शिवपुरी जिले से उपलब्ध हो गईं, कम पड़ने पर राजगढ़, विदिशा व भोपाल से करीब 200 बसें और मंगवाईं हैं। इसके अलावा 700 कारें भी अधिग्रहित की हैं।
परिवहन विभाग द्वारा पिछले चार दिनों से वाहनों को अधिग्रहित करने का काम चल रहा है। वहीं जिले से संचालित होने वाली यात्री बसों के अलावा अधिकांश निजी स्कूलों की बसों को भी श्योपुर कार्यक्रम में जाने के लिए अधिग्रहित किया है। श्योपुर भेजे जाने से आज अधिकांश स्कूल बसें बच्चों को लेने नहीं आएंगी। बच्चों को पालक स्कूल छोड़ने आएंगे। शुक्रवार की देर शाम स्कूलों की तरफ से पालकों को मैसेज भी भेजे गए हैं।इसके अलावा शिवपुरी सहित बाहर से 3 हजार का फोर्स श्योपुर ड्यूटी पर भेजा गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर शिवपुरी जिले के सभी थाना प्रभारी और स्टाफ की ड्यूटी श्योपुर जाने वाले रुट व कूनो की सीमा से लगे क्षेत्र में लगाई है। श्योपुर आने जोन वाले मुख्य मार्गों के चौराहों पर शिवपुरी पुलिस मोर्चा संभाले हुए है। संदिग्धों की चेकिंग चल रही है।
पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रभारी मंत्री सिसौदिया ने की समीक्षा
जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट में समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसका मकसद पात्र हितग्राही चिन्हित करके विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा है।कूनो नेशनल पार्क में चीतों के प्रवेश के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम होने जा रहा है। केंद्र व राज्य के 20 से अधिक मंत्री भी आए हुए हैं। मंत्रियों की सुरक्षा में शिवपुरी पुलिस लगी हुई है। कार्यक्रम के लिए ज्यादातर मंत्री, आईएएस व आईपीएस अफसर शिवपुरी व पोहरी में ठहरे हुए हैं। शिवपुरी पुलिस श्योपुर के साथ पोहरी, बैराड़ और ग्वालियर तक मोर्चा संभाले हुए है।
इनका कहना है-
शिवपुरी जिले से लगभग 300 बसों की व्यवस्था की गई है”कराहल कार्यक्रम के लिए बाहर से करीब 200 बसें मंगाई हैं, शिवपुरी जिले से लगभग 300 बसों की व्यवस्था की है। साथ ही 600 से 700 कारें अलग से अधिग्रहित की हैं। शिवपुरी जिले से 40 हजार समूहों की महिलाओं को” भेजने का लक्ष्य है।