मोहसा के ग्रामीण ट्रेक्टर भरकर पहुँचे कलेक्ट्रेट: बोले कई महीनों से राशन नही मिल रहा, कलेक्ट्रेट में ही हाथापाई पर उतारू हो गया सेल्समेन

शिवपुरी। आज खनियाधाना के ग्राम मोहासा से ग्रामीण आज मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में सेल्समैन की शिकायत लेकर पहुँचे ग्रामीणों का आरोप है कि राशन की दुकान के सेल्समैन ने कई माह से राशन नहीं बांटा है और अब जो भी राशन मांगता है तो सेल्समैन उनके से साथ मारपीट कर देता है। इसी दौरान राशन की दुकान का सेल्समैन अपनी मां के साथ भी जनसुनवाई पहुचा हुआ था।
ग्रामीणों और सेल्समैन के बीच कलेक्टर परिसर में जमकर बहस हो गई। सेल्समैन का कहना था कि सरपंच ने पांच-पांच सौ रुपए देकर ग्रामीणों को झूठी शिकायत करवाने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचाया है।
जनसुनवाई में हुई जमकर बहस
जनसुवाई में शिकायत लेकर पहुचे ग्राम मोहासा के ग्रामीणों का आरोप है कि उचित मूल्य की दुकान का सेल्समैन अनिल पुत्र बलवीर यादव द्वारा उन्हें मिलने वाला राशन नहीं देता है। कुछ ग्रामीणों को राशन वितरित भी करता है तो ग्रामीणों से निर्धारित कीमत से अधिक कीमत की मांग करता है। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने पूर्व में इसकी कई शिकायतें जनसुनवाई में दर्ज कराई गई थी।
शिकायत से भड़का सेल्समैन अब ग्रामीणों के साथ मारपीट भी करने लगा है। सेल्समैन ग्रामीणों को धमकी देता है कि अगर अब जिसने भी शिकायत दर्ज कराई तो वह उसे जान से खत्म कर देगा। इस मामले में सेल्समैन अनिल यादव और उसकी मां का कहना था कि ग्रामीणों द्वारा सरपंच के बहकाबे में आकर झूठी शिकायतें की जा रही हैं।
बच्चे के सिर पर हाथ रखकर कसम खाने तक पहुँची बात
ग्रामीणों और सेल्समैन के बीच हो रही बहस को शांत करने के लिए सेल्समैन की मां ने आदिवासी महिलाओं से अपने-अपने बच्चों की कसम खाने तक कि बात कह दी तब कहीं जाकर मामले ने थोड़ी शांति पकड़ी। सेल्समैन की मां का आरोप है कि ग्रामीण सरपंच की बातों में आकर झूठी शिकायत करवा रहा है।
कलेक्ट्रेट परिसर में बन गई थी हांथापाई कि नोबत
कलेक्ट्रेड परिसर में ग्रामीणों और सेल्समैन के बीच हो रही बहस के बीच हांथापाई की नोबत बन गई थी। मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों ने मामले को शांत कराकर अपनी अपनी शिकायत कलेक्टर के समक्ष रखने की बात कही गई। सेल्समैन बलवीर का आरोप है कि सरपंच ने गांव के आदिवासी लोगों के राशन कार्ड गिरवीं रखे हुए हैं। सरपंच चाहता है कि मैं गिरबी रखे हुए राशन कार्ड पर फर्जी तरीके से राशन उसके हवाले कर दूं। इसी बात को लेकर सरपंच द्वारा लगातार झूंटी शिकायत दर्ज कराई जा रहीं हैं।