नशे ने बर्बाद कर दिए कई परिवार: ITBP ने निकाली रैली लोगो को किया जागरूक

शिवपुरी। नशे ने कई परिवार बर्बाद कर दिए, हम अध्ययन करें तो पाएंगे कि किस तरह से नशे ने परिवार के परिवार बर्बाद कर दिए। ऐसे में नशे करने वाला व्यक्ति खुद तो बुरी आदत का शिकार होता ही है, साथ ही साथ उसके परिवार जन भी परेशानी का गंभीर सामना करते हैं। इसलिए समाज का हर वर्ग अब भी जागरूक हो गया तो इसके बेहतर परिणाम होंगे।

यह बात दूरसंचार वाहिनी आई टी बी पी के डीआईजी राजीव लोचन शुक्ल ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली के दौरान कही। उन्होंने कहा कि दूरसंचार वाहिनी द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की विभिन्न गतिविधियों से हम देशवासियों को जागरुक करते रहेंगे। ताकि देशवासी इस प्रकार की बुराइयों से अपने आप को दूर रखकर देश के विकास में सक्रिय योगदान कर सके।

दरअसल आईटीबीपी दूरसंचार वाहिनी में शनिवार को राजीव लोचन शुक्ल, उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी के निर्देशन में नशा मुक्ति जागरूकता के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया।

जिसमे वाहिनी में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने भाग लिया। यह रैली वाहिनी के मुख्य गेट से झांसी चौराहा, आईटीआई चौराहा, फैमिली गेट, लुधावली गांव से होते हुए वापस परेड ग्राउंड दूरसंचार वाहिनी में एकत्रित हुई।

रैली के दौरान बैनर,पोस्टर पर अंकित विभिन्न स्लोगनों जैसे, पिटती नारी बिकते जेवर,छोड़ शराबी अपने तेवर, जो होगा नशे का आदी, उसके जीवन की होगी बबार्दी,अपना नहीं तो परिवार का ख्याल रखो,नशा छोड़ कर सबका कल्याण करो। इस तरह के कई स्लोगन लगाकर लोगों को नशे के दुष्परिणाम से जागरूक तख्तियों के माध्यम से किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *