उत्पाती बंदरों को पकडने मथुरा से आई टीम,गांव में आतंक का पर्याय बने थे यह बंदर, डेढ दर्जन बंदर पकडे

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के जौराई गांव की है। जहां आतंक का पर्याय बने बंदरों ने गांव के लगभग एक दर्जन लोगों का अपना शिकार बनाते हुए घायल कर दिया। एक महिला पर बंदरों ने इतना खतरनाक हमला बोला कि महिला को उपचार के लिए ​ग्वालियर रैफर करना पडा। इसे देखते हुए ​पोहरी फोरेस्ट रेंजर ने मथुरा की टीम से संपर्क किया और इन उत्पाती बदंरों को पकडने की योजना बनाई।

हालांकि यह मुहिम ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग आज प्रारंभ की है। उत्पाती बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा उत्तर प्रदेश के मथुरा से ट्रेंड टीम बुलाया गया है। टीम द्वारा अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक बंदरों का रेस्क्यू कर लिया गया है। इसके बावजूद बंदर अब भी हमलावर हो रहे है। आज बंदरों जौराई गांव की रहने वाली 22 वर्षीय रचना पर उस वक्त हमला बोल दिया, जब वह खाना खाने के बाद छत पर धूप सेंकने गई थी। इसी दौरान बंदरों ने महिला पर हमला बोलते हुए उसे काट लिया। रचना को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जौराई गांव में पिछले कुछ दिनों से बंदरों ने भारी आंतक मचाया हुआ है। हालात यह है कि ग्रामीण बंदरों के आतंक के साए में जीने को मजबूर हैं। ग्रामीण कड़कड़ाती सर्दी में धूप का आंनद भी नहीं ले पा रहे है। उत्पाती बंदर आए दिन किसी न किसी ग्रामीण पर हमला बोलते हुए घायल करने में लगे हुए हैं। पिछले कुछ दिनों में ही बंदरों ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को घायल किया जा चुका है। खासकर महिलाओं बुजुर्गों और बच्चों का घर से अकेले निकालना तक दुश्वार हो गया था। ये उत्पाती बंदर कभी भी उन पर हमला कर घायल कर देते थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *