पापा खेत पर गए,मां शिवपुरी आई और 17 साल की बेटी BF के साथ फुर्रर्र हो गई

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के धमकन गांव से आ रही है। जहां बीते रोज एक 17 साल 5 माह की युवती संदिग्ध परिस्थिति में अपने घर से गायब हो गई। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने पुलिस थाना सतनवाडा में की। जहां पुलिस ने किशोरी ने नाबालिग होने के चलते आरोपी के खिलाफ अपरहण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पीडिता की मां ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि बीते 30 दिसम्बर को उसके पति खेत पर गए थे। वह किसी काम से शिवपुरी आई हुई थी। घर पर उसकी नाबालिग बेटी अकेली थी। जब लौटकर घर पहुंची तो वह घर पर नहीं मिली। उसे हर संभव जगह तलाश किया। परंतु युवती का कही कुछ पता नहीं चला।
पिता ने बताया है कि उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग गांव के ही राकेश जाटव के साथ चल रहा था। जिसके चलते उन्हेंं संदेह है कि उनकी बेटी को राकेश जाटव भगाकर ले गया है। इस मामले में परिजनों ने राकेश का भी पता किया तो वह भी घर से गायब था। जिसके चलते पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर युवती की तलाश में जुट गई है।