प्रसूती प्रसब पीडा से तडपती रही,एम्बुलेंस नहीं आई,किराए की बोलेरों में लेकर आए, बोलेरो में ही हो गई डिलेवरी

शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय से आ रही है। जहां लगातार 108 एम्बुलेंसों की पोल खुलने के बाद भी इसकी स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। एम्बुलेंस संचालको की लगातार लापरवाही सामने आ रही है। कई बार तो इनकी लापरवाही के चलते मरीजों की जान पर बन आती है। आज नए साल की शुरुआत के दिन ही 108 एम्बुलेंस के चलते जच्चा-बच्चा की जान आफत में पड़ गई। आज समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने के चलते एक महिला ने निजी वाहन में ही नवजात को जन्म दे दिया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनकारी के अनुसार पिछोर तहसील के चंदावली गांव की रहने वाली देवंती जाटव पत्नी दिनेश जाटव को प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजनो ने देवंती को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के लिए तत्काल 108 एम्बुलेंस से मदद मांगी, जब कई घंटे तक एम्बुलेंस गर्भवती महिला को लेने चंदावली गांव नहीं पहुंची तो परिजनों को विकल्प तलाशने को मजबूर होना।
गर्भवती महिला की सास ने बताया कि आज दोपहर उसकी बहू देवंती को प्रसव पीड़ा उठने लगी थी। बहू का सुरक्षित प्रसव कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी था। इसके लिए 108 एंबुलेंस को कई फ़ोन लगाए लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस बहू को लेने गांव नहीं पहुची। इसके बाद सभी ने किराए की गाड़ी कर बहू को अस्पताल पहुंचाने का फैसला लिया।
गर्भवती महिला देवंती की सास ने बताया कि वह बुलेरो में अपनी बहू को लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे। इसी दौरान शहर में दाखिल होने से पहले करवला के पास बहू के एकाएक प्रसव पीड़ा तेज हो गई और बहू ने एक नवजात बालक को बुलेरो में ही जन्म दे दिया। इसके बाद बहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
