आशा कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

खनियांधाना। खबर खनियाधाना से है जहां आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार खनियाधाना को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन जिसमें आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन में नियमितीकरण समान वेतन समय पर वेतन को लेकर तहसील कार्यालय में आज जाकर अपना ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता कल से अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने जा रही हैं। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक हमारी मांगे सरकार द्वारा पूरी नहीं की जाएंगी तब तक हम हड़ताल पर बैठे रहेंगे। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल में सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था विगड़ सकती है अब देखना यह है की सरकार इनकी मांगों को कब तक पूरा करती है या यह अपने हक की लड़ाई ऐसे ही लड़ती रहेंगी।
Advertisement