PDS माफिया की करतूत: जांच करने पहुंचे SDM के सामने ही PDS माफिया ने फरियादी को कूट दिया, FIR तक दर्ज नहीं हो रही

खनियांधाना। जिले में पी​डीएस माफिया इतने हाबी है कि वह खुलेआम गरीबों के हक का राशन लूट रहे है। इनकी शिकायत की जाती है तो भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती। खुलेआम यहां आम पब्लिक लुट रही है। और जिम्मेदार यहां खुलेआम लुटते हुए देख रहे है। हालात यह है कि अगर कोई हिम्मत कर इनकी शिकायत करता है तो यह माफिया गुण्डा गिर्दी पर उतारू हो जाते है। ऐसा ही मामला खनियांधाना से प्रकाश में आया है। जहां एक युवक के साथ पीडीएस माफिया ने उस समय मारपीट कर दी जब एसडीएम इस कंटोल की जांच करने पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार मायापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले मुहांसा गांव में पीडीएस दुकान की शिकायत मिलने पर एसडीएम विजेन्द्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे। जहां शिकायतकर्ता सतेन्द्र यादव ने एसडीएम के सामने कंट्रोल संचालक की करतूत बताई। जसे देखकर कंट्रोल संचालक भडक गया और उसने एसडीएम के सामने ही सतेन्द्र यादव के साथ मारपीट कर दी। ​मामला ​इतना बढ गया कि एसडीएम को बीच बचाब करना पडा। उसके बाद एसडीएम ने दोनों को समझाईस दी और वह वहां से चले गए।

एसडीएम ने मौके पर पब्लिक को कंट्रोल संचालक अनिल यादव पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। और वह वहां से चले गए। परंतु उसके बाद पीडित युवक इस मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा तो पुलिस ने भी उसकी सुनवाई नहीं की और महज आवेदन लेकर युवक को चलता कर दिया।

इस मामले में पीडित को थाना प्रभारी पूनम सविता ने कहा कि वह एक आवेदन लिखकर दे जाओ जांच करने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एसडीएम ने पूनम सविता से भी बात में स्वीकार किया है कि उनके सामने मारपीट हुई है। उसके बाबजूद भी पुलिस एफआईआर लिखने तैयार नहीं है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *