अपनी पीट थपथपाने पुलिस ने एक परिवार को बुरी तरह से तोड दिया, बेटा जिंदगी मौत से झूझ रहा है, बेटी पागल है,पिता जेल में बंद हैं

बबलू शर्मा@ कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस की एक ऐसी कार्यप्रणाली सामने आई ​है। जिसे देखकर और सुनकर आप भी चौक जाएगे। यहां पुलिस की एक कार्यवाही ने एक हंसते खेलते परिवार को पूरी तरह से बर्वाद कर दिया। बेबस मां लाचार है। बेटा जिंदगी और मौत की जंग लड रहा है। और पिता पुलिस की कार गुजारी के चलते जेल की सलाखों के पीछे है।

दरअसल बीते 16 अक्टूबर 2022 को एक परिवार प्रतिदिन की तरह अपना जीबन जी रहा था। अचानक युवक के घर पुलिस आ धमकी। पुलिस एकदम फिल्मी स्टाईल में आई और उसने घर में पूछा कि खाद कहा रखा है। जिसपर खडकसिंह पुत्र पंचू जाटव उम्र 50 साल निवासी पराई की पौर ने बताया कि उसका मकान दुष्यंत राजावत ने किराए पर ले रखा है। खाद उसी में रखा है।

जिसपर पुलिस ने मकान में से 18 कट्टा खाद जप्त कर मकान मालिक खडकसिंह को आरोपी बना दिया। बताया गया है कि पुलिस ने खडक सिंह को अपने साथ थाने ले गई। जहां पहुंचकर पुलिस ने खडकसिंह के खिलाफ 18 कट्टे खाद होने पर धोखाधडी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेनचा में ले लिया।

बताया गया है ​तभी वहां खाद का असली मालिक दुष्यंत भी जा पहुंचा। जिसने बताया कि उसे टेंशन लेने की जरूरत नहीं है वह सब सही कराकर उसे अभी हाल छुडा लेगा। जिसपर से खडकसिंह थाने में बैठा रहा। खडकसिंह का कसूर इतना था कि उसने कोलारस जैसे कस्बे में मकान किराए पर दे दिया था परंतु उसने रेंट एग्रीमेंट नहीं कराया और पुलिस ने खडकसिंह को ही नकली खाद की पैकिंग करने का आरोपी बनाकर जेल भेज दिया।

बताया गया है कि जेल जाने के बाद खाद का असली मालिक दुष्यंत वहां आया और उसने कहा कि उसका परिवार परेशान न हो। वह सब सही कर देगा।

जेल में बंद ख​डक सिंह की पत्नि ने रोते हुए बताया है कि उसका बेटा नाम विजय उम्र 18 साल बैनमेरों की बीमारी से पीडित है। जिसके चलते उसको 20 दिन में तीन यूनिट रक्त चढता है। इस बीमारी से वह पहले से ही परेशान है। उर्मिला 12 साल भी मानसिक रूप से बीमार है। वह मजदूरी कर अपना जीबन यापन कर रही थी। परंतु इसी बीच इस घटना ने उसका पूरा जीबन तहस नहस कर दिया।

पीडिता ने रोते हुए स्वतंत्र शिवपुरी को बताया है कि उसका पति जेल में है। अब वह पति की जमानत कराए या बेटे बेटी का इलाज,वह पूरी तरह से परेशान है। वह चक्कर पर चक्कर लगा रही है। परंतु उसकी कही कोई सुनवाई नहीं हो रही।

क्या था मामला
दरअसल बीते 16 अक्टूबर को जब जिले में खाद के लिए हाहाकार मच रहा था। तब कोलारस पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाने एक खाद के गौदाम पर छापे मार कार्यवाही की। बताया गया है कि दुष्यंत राजावत ने इस खाद के गोदाम को खाद रखने के लिए खडकसिंह से किराए पर ले लिया था। जिसके चलते वह किराए का गौदाम लेकर उसमें खाद रख रहा था।

इसी दौरान पुलिस वहां पहुंची और उक्त खाद के गौदाम से महज 18 कट्टे खाद को जप्त कर अपने साथ ले आई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधडी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। अब मकान मालिक को जेल भेजकर पुलिस ने अपनी पीट तो थपथपा ली। परंतु युवक लगातार चिल्लाता रहा कि यह खाद मेरा नहीं ​है बल्कि दुष्यंत का है। यह किसी को सुनाई ​नहीं दिया। अब पूरा परिवार पुलिस की इस कार गुजारी के चलते पूरी तरह से बर्वाद हो गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *