घर से नौकर के साथ भागी GF ,बोली में उदय से LOVE करती हूं, उस से शादी कर ली, उसी के साथ रहूंगी

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज बैराड थाना क्षेत्र से गायब एक युवती बापिस लौटकर सीधे थाने जा पहुंची। जहां युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी करने की बात कही। जिसके चलते पुलिस ने युवती के बालिग होने के चलते उसके बयान दर्ज कर उसे अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी।

जानकारी के अनुसार बीते ​रोज बैराड थाने में नरैयाखेडी के एक युवक ने शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बहन उम्र 21 साल अचानक अपने घर से गायब है। जिसपर से पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया था। इस मामले में पुलिस ने युवती की तलाश की परंतु युवती का कही कुछ पता नहीं चला।

उसके बाद आज युवती बापिस लौटकर आई और उसने पुलिस को बताया कि वह कक्षा 8 वीं तक पढी है। युवती ने अपने बयान दर्ज कराते हुए बताया है उनके घर पर उदय काम करता था। वह बीते 6 से 7 साल से उदय को जानती है। वह 2 साल से उदय से प्यार करती है। जिसके चलते वह उदय धाकड निवासी ढेवला थाना गोवर्धन के साथ अपनी मर्जी से भागी है और अब वह उदय के साथ साथी भी कर चुकी है और उसकी के साथ रहना चाहती है। जिसके चलते पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कराकर उसे उसके पति के साथ भेज दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *