खतौरा में सम्मेद शिखर को बचाने सडकों पर उतरा जैन समाज, प्रतिष्ठान बंद कर सौंपा ज्ञापन

कोलारस। सम्मेद शिखर को बचाने पूरे देश में जैन समाज आंदोलन कर रहा है। इनके साथ ही अब शिवपुरी जिले में भी जैन समाज के साथ साथ सभी समाज के लोग एकजुट होकर साथ दे रहे है। इसी के चलते आज जैन समाज द्धारा शिवपुरी बंद का आव्हान किया। जिसे भरपूर समर्थन मिला और व्यापारीयों के साथ साथ अन्य समाज के लोगों ने भी अपने प्रति​ष्ठान बंद करे।

इसी के चलते कोलारस के खतौरा में भी जैन समाज में आक्रोश देखने को मिला। खतौरा में जैन मंदिर खतौरा से एक रैली निकालकर पुलिस सहायता केंद्र खतौरा पर पहुंचकर थाना प्रभारी के एन शर्मा को ज्ञापन सौंपा और सभी व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखते विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *