टाईगरों की आने की आहट के बीच माधव नेशनल पार्क में भडकी आग ,अधिकारी बोले हमने खुद लगाई है आग

शिवपुरी। ​जिले मेें अगले माह तीन टाईगर आने है। जिसे लेकर बीते रोज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित यशोधरा राजे सिंधिया ने नेशनल पार्क पहुंचकर टाईगर प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट देखी। इसी बीच आज उस समय हंगामा हो गया जब नेशनल पार्क में अचानक आग देखने को मिली।

जंगल से उठती आग की लपटे देख लोग सकते में आ गए। मौके पर पंहुचे वनकर्मी भी भड़की आग के आगे असहाय दिख रहे थे। वनकर्मी हाथों में पेड़ की पतली पत्तों वाली टहनियां भड़की आग पर पीट रहे थे। हालांकि नेशनल पार्क के अधिकारियों ने इस आग को अपने हाथों से लगाना बताया।

माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाए जाने की तैयारी जोरों पर चल रहीं हैं 15 जनवरी को तीन बाघ माधव नेशनल पार्क लाए जाने हैं। जानकारी के अनुसार शिवपुरी-झांसी लिंक रोड पर ठाकुर बाबा मंदिर के पीछे वाले हिस्से में आग भड़क गई। आग तेज गति से जंगल मे फैल रही थी। आग को फैलता देख गुजरने वाले राहगीरों ने सूचना नेशनल पार्क के अधिकारियों सहित फायरब्रिगेड को दी।

कुछ देर बाद मौके पर कई वनकर्मी पहुंच गए जिनके द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था। चूंकि आग जंगल की सूखी घास में भड़की हुई थी। इसके चलते आग तेज रफ्तार से जंगल में फैल रही थी

हालांकि बाद में पता चला कि पार्क में कई स्थानों पर पुरानी घास को हटाने के लिए पार्क प्रबंधन हर बार ऐसा करता है। गौरतलब है कि दो रोज पूर्व माधव नेशनल पार्क के इसी क्षेत्र में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सहित केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया टाइगर प्रोजेक्ट की तैयारियों का जायजा लेने सेलिंग क्लब पहुंचे थे।

माधव नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा का कहना है कि हर बार पुरानी व बेकार घास को हटाने के लिए आग लगाकर उसे साफ कराया जाता है। जिससे नई घास उग सके। यह एक रूटीन प्रक्रिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *