शराब पार्टी के दौरान युवक के सिर पर ईंट पटकने से घायल सीताराम की उपचार के दौरान ग्वालियर में मौत, हत्या का मामला दर्ज

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के सडगूंड गांव से आ रही है। जहां बीते रोज शराब पार्टी के दौरान दो शराबीयों में विवाद हो गया था। यह विवाद इतना बढ गया कि एक युवक ने अपने दूसरे साथी के सिर में ईंट दे मारी थी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया था। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया था। जहां आज युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अब हत्या के प्रयास की धारा में हत्या की धाराओं का इजाफा किया है।
जानकारी के अनुसार बीते 7 दिसंबर को सीताराम पुत्र सींघाराम केवट उम्र 50 साल निवासी सढगूड अपने गांव में ही अपने साथी भगवान लाल पुत्र रतनलाल कोली के साथ शराब पी रहा था। दोनों की शराब पार्टी चल रही थी। तभी आरोपी भगवानलाल और सीताराम में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह विबाद इतना बढ गया कि आरोपी भगवानलाल ने सीताराम के सिर में ईंट मार दी।
जिससे वह मौके पर ही बैहोश हो गया। तत्काल परिजन युवक को लेकर बदरवास स्वाथ्य केन्द्र पहुंचे। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने युवक की गंभीर हालात को देखते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। अब इस मामल में पुलिस ने आरोपी भगवानलाल के खिलाफ हत्या की धारा का इजाफा कर लिया है।