शिवपुरी RTO ने सरपंचों को भोपाल ले जाने भेज दी बिना परमिट की बस, BUS ने डायल 100 को उडा दिया, तीन गुलाट खा गई डायल 100

शिवपुरी। खबर पडौसी जिले गुना से आ रही है। जहां शिवपुरी आरटीओं की कारगुजारी ने एक बडे हादसे को खुलेआम न्यौता दे डाला। शिवपुरी आरटीओं ने सरपंचों को भोपाल ले जाने बिना परमिट की बस भेज दी। जिससे चलते एक बस ने डायल 100 को ही उडा दिया। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि डायल 100 तीन गुलाटें खा गई।

जानकारी के अनुसार बीते रोज भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी सरपंचों को जंबूरी मैदान भोपाल में बुलाया था। जहां शामिल होने के लिए पूरे प्रदेश के सरपंच गए थे। इसी कार्यक्रम में शिवपुरी आरटीओं ने बसों को शिवपुरी जिले से भोपाल के लिए रवाना किया था। परंतु आरटीओं मेडम ने टैक्स बचाने के लिए इन बसों को बिना प​रमिट के भोपाल भेज दिया।

बीते रोज जब बस क्रमांक एमपी 33 पी 0679 भोपाल से नरवर क्षेत्र के सरपंचों को लेकर लौट रही थी। तभी म्याना जिला गुना के पास तेज रफ्तार इस बस ने म्याना थाने की डायल 100 को उडा दिया। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि डायल 100 तीन गुलाटें खा गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में डायल 100 में मौजूद पुलिसकर्मीयों को हल्की चोटे आई है। जिसके चलते उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद ड्रायवर बस से कूंदकर फरार हो गया। पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है।

ऐसे समझे कि परमिट का क्या है मामला
दरअसल जिले में चलने बाली बसों का विधिवत प​रमिट जारी होता है। जिसके चलते बस की निर्धारित दूरी और बस के समय का उल्लेख इसमें रहता है। जब भी कही बस को इससे अलग हटकर पार्टी पर भेजना होता है तो परिवहन विभाग से इसके लिए तत्काल परमिट लेना होता है। इसकी विधिवत रशीद कटती है जिससे परिवहन विभाग के खाते में राजस्व पहुंचता है।

परंतु यह बस मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रही थी तो इसके लिए परमिट के पैसे विभाग को ही भुगतने होते है। ​बस इन्ही रूपयों को बचाने के लिए सरपंचों की जान से खिलबाड करते हुए इन बसों को रबाना किया गया है। और अगर बडा हादसा हो जाता तो इन सरपंचों को बीमा कंपनी से क्लेम मिलने में खासी दिक्कत का सामना करना पडता।

इनका कहना है
हां एक शिवपुरी की बस ने हमारी डायल 100 को टक्कर मार दी थी। जिसमें डायल 100 तीन गुलाट खा गई थी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है, हल्की चोटे आई है। बस का ड्रायवर बस को छोडकर भाग गया। बस को जप्त कर लिया है।
विपेन्द्र सिंह चौहान,थाना प्रभारी म्याना

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *