शिक्षा विभाग में अटैचमेंट समाप्त: फिर इन दो व्याख्याताओं पर क्यों मेहरवान है DEO

सतेन्द्र उपाध्याय @ शिवपुरी। जिले में पूर्व डीईओ संजय श्रीवास्तव का आॅडियों वायरल होने के बाद हटाने के बाद से शिक्षा​ विभाग में अटैचमेंट को लेकर बडी कार्यवाही की गई। सभी शिक्षकों को तत्काल अटैचमेंट समाप्त करते हुए इनके मूल स्थान पर भेज दिया था। इस मामले में दो व्याख्याताओं को जिला शिक्षा अधिकारी ने खुली छूट दे रखी है और यह दोनों अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच है।

जानकारी के अनुसार अनिल चौबे और विमल श्रीवास्तव दोनो शिक्षा विभाग में व्याख्याता के पद पर पदस्थ है। इनका वेतन भी एक्सीलेंस स्कूल क्रमांक 1 से जारी होता है। परंतु यह दोनों शिक्षा विभाग में बेतन को पढाने की ले रहे है। परंतु यह काम ​जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बाबू गिरी कर रहे है। दरअसल इन दोनों का पदांकन होना है। जिसे विभाग द्धारा नहीं किया गया है। एक ओर पूरे जिले में शिक्षकों की कमी का रोना रो रहा है और दूसरी और यहां पदस्थ शिक्षकों से बाबूगिरी कराई जा रही है।

इनका कहना है
इस मामले की जानकारी मुझे नहीं है। मेरे आने से पहले यहां अटैचमेंट समाप्त हुए है। ​में दिखबा लेता हूं कि आखिर यह क्यों पदस्थ है। में पता लगाता हूंं
समर सिंह राठौर,जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *