शिवपुरी को जल्द मिल सकती है कामाख्या जाने बाली ट्रेन की सौंगात, धैयर्वधन ने लिखा पत्र

शिवपुरी। जबलपुर में पश्चिमी मध्य रेलवे की जोनल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में उठाए गए बिंदुओं पर की गई कार्रवाई से रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय ने समिति के सदस्य धैर्यवर्धन शर्मा को लिखित तौर पर अवगत कराया है। इस आधार पर धैर्यवर्धन शर्मा को उम्मीद है कि शिवपुरी के तीर्थ यात्रियों को कामाख्या जाने के लिए एक नई रेल गाड़ी मिलेगी।

श्री शर्मा ने बताया कि उन्हें मिली जानकारी के अनुसार कोटा से गुना शिवपुरी, ग्वालियर, ईटावा होकर कामाख्या डिब्रूगढ़ आसाम तक की यात्रा के लिए नई रेल गाड़ी के परिचालन का प्रस्ताव अखिल भारतीय समय सारिणी सभा 2022 में दे दिया गया है। जिसकी स्वीकृति प्रतिक्षित है। बहुत जल्द शिवपुरी से प्रयाग तीर्थ जाने के लिए भी एक गाड़ी को नियमित किया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि पश्चिमी मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक अनुराग पांडेय द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में नई गाडिय़ों के स्टोपेज एवं प्लेटफार्म सुविधाओं को देने का उल्लेख किया है।

धैर्यवर्धन ने ईटावा या भिंड से भोपाल हेतु रात्रि कालीन नई गाड़ी चलाए जाने की मांग की थी। जिस पर रेलवे का मत है कि वर्तमान ट्रेफिक की ओवर लोड को देखते हुए ईटावा से निशादपुरा तक परिचालन प्रस्तावित किया जा सकता है, जो भविष्य में भोपाल से ईटारसी तक बड़ा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निशातपुरा के बजाए बैरागढ़ तक इस प्रस्तावित रेलगाड़ी को ले जाने के लिए पुन: पत्र लिखेंगे। ग्वालियर फास्ट पैसेंजर हालांकि अभी परिचालन में नहीं है।

परंतु उसे शिवपुरी से मथुरा में परिवर्तित करने का सुझाव उत्तर मध्य रेलवे को प्रेषित कर दिया गया है। इंदौर से चंढीगढ़ एवं इंदौर से अमृतसर रेल को प्रतिदिन चलाए जाने हेतु सुझाव पश्चिमी रेलवे को भेजा गया है। इसी प्रकार ग्वालियर से पुणे रेलगाड़ी का नियमित किए जाने हेतु लिखित प्रस्ताव उत्तर मध्यरेलवे को पे्रेषित कर दिया गया है। शिवपुरी के दोनों प्लेटफार्म पर इलेक्ट्रोनिक कोच गाईडेंस डिस्प्ले बोर्ड, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, सिंगल लाइन एट-ए-ग्लास एवं जीपीएस घड़ी लगाने का कार्य प्रक्रियाधीन है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *