मैं निर्वाचन से बोल रहा हूं: आप BLO बोल रहे हो, नया सॉफ्टवेयर आया है इसे डाउनलोड कर ATM का फोटो भेजो, खाते से 50 हजार साफ

बैराड। जिले में इन दिनों ठगी की बारदतों लगातार बढ रही है। लगातार प्रशासन सायवर क्राईम से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। परंतु उसके बाबजूद भी यह शातिर ठग इतने खतरनाक होते है कि ठगी का नया तरीका निकाल लेते है। ऐसा ही मामला आज बैराड से सामने आया है। जहां एक बीएलओं के साथ ठगी की बारदात को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार रामलखन जाटव निवासी वार्ड क्रमांक 15 शनिदेव मंदिर बैराड ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि वह गोदोंलीपुरा गांव में बीएलओ के पद पर पदस्थ है। राम लखन ने बताया कि उसके पास एक नंबर से फोन आया और कॉलर ने बताया कि वह निर्वाचन से बोल रहा है। अपने यहां नया सॉफ्टवेयर अपडेट हुआ है। इसे अपने मोबाईल में डाउनलोड करों और उसके बाद खाते में पैसे आएंगे इसलिए अपने एटीएम का फोटो खींचकर भेजो।
बीएलओं ने बैसा ही किया और कुछ देर बाद उसके खाते से एक के बाद एक 50 हजार रूपए कटते गए। इस मामले की शिकायत बीएलओं ने बैक सहित पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।