Picsart 25 09 15 18 43 23 627

लव मैरिज के बाद खतरे में दंपती की जान: शादी की रस्में भी न निभा पाए, मायके वालों के डर से पुलिस सुरक्षा की मांग

Picsart 25 09 15 18 43 23 627

शिवपुरी। करैरा अनुविभाग के ग्राम वरोदी निवासी चाहना लोधी ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आवेदन देकर अपने और पति की सुरक्षा की मांग की है।

चाहना ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से 13 नवंबर 2024 को पड़ोसी अखलेश लोधी से लव मैरिज की थी। शादी के बाद परंपरा अनुसार उन्हें गांव में देवता पूजना था, लेकिन मायके वालों की लगातार धमकियों के कारण यह रस्म पूरी नहीं हो सकी।

पीड़िता ने कहा कि देवता न पूज पाने से उनके वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने भी देवता पूजने की सलाह दी, लेकिन मायके पक्ष की धमकियों से वे गांव जाने में असमर्थ हैं। हाल ही में गांव लौटने पर उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकी दी गई।

वर्तमान में दंपती इंदौर में रह रहा है। चाहना का आरोप है कि मायके वाले न सिर्फ उन्हें और उनके पति को बल्कि ससुराल पक्ष को भी परेशान कर रहे हैं। अगर किसी तरह की अनहोनी होती है तो इसके लिए गजराज सिंह, प्रतिपाल लोधी, अभिषेक लोधी (निवासी ग्राम वरोदी) और शारदा लोधी (निवासी करैरा) जिम्मेदार होंगे।

चाहना ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उसे, उसके पति और ससुराल वालों को सुरक्षा दी जाए और नामजद आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *