मेडिकल कॉलेज में 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन

शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी में 17 को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अवसर पर अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस के निर्देशन, अधीक्षक आशुतोष चौऋषि के मार्गदर्शन एवं पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर अपराजिता तोमर के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक में किया जा रहा है। जिसमें स्वैच्छिक रक्तदान हेतु अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर स्वैच्छिक रक्तदान करने की गुजारिश की। इसी के साथ अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस ने कहा कि रक्तदान परोपकार का एक आदर्श उदाहरण है जो समाज को वर्ग, जाति, रंग या धर्म की विविधता के बावजूद एक सूत्र में पिरोये रखता है।
शिवपुरी जिले में स्वैच्छिक रक्तदान का सदैव ही एक अच्छा प्रतिशत रहा है और यह शिवपुरी जिले की सामाजिक, गैर सामाजिक संस्थाओं एवं आम नागरिकों द्वारा किये गये सराहनीय योगदान के कारण ही संभव हुआ है एवं इसके बधाई के पात्र सभी स्वैच्छिक रक्तदाता है। आपके द्वारा रक्तदान के माध्यम से स्वैच्छिक रक्त के उपयोग को बढ़ावा देकर मरणासन्न व्यक्तियों को जीवनदान दिया जा सकता है एवं स्वैच्छिक रक्तदान से हेपेटाईटिस-बी, हेपेटाईटिस-सी. सिफलिस, एच.आई.वी. एड्स, मलेरिया जैसे संक्रामक रोगो का भी बचाव किया जा सकता है। इसके लिए हमने ब्लड बैंक अधिकारियों को शिविर हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
डॉक्टर अपराजिता तोमर का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के रक्तकोष में ब्लड कम्पोनेन्ट सेपरेट (अलग) किये जाते है एवं इस प्रकार की अत्याधुनिक व्यवस्था जिले में और कहीं भी नहीं है। ब्लड के जो भी कम्पोनेंट्स (PLASMA, PRBC, FFP, PRP) होते है, उनको अलग करके प्रति दिवस अत्यंत गरीब आदिवासी मरीजों, प्रसव के लिये आने वाली महिलायों, शल्य क्रिया के दौरान मरीजों, बर्न यूनिट में भर्ती मरीजों, दुर्घटना से पीड़ित मरीजों एवं गंभीर बीमारियों जैसे थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया, ब्लड कैंसर से पीडित मरीजों आदि को दिया जाता है. इनमें से अधिकतर गंभीर मरीज साधनहीन एवं असहाय होते है, जिनके पास रक्तदान करने के लिये कोई भी नहीं होता है।
आप जैसे संवेदनशलीन एवं समाजसेवी संगठनकर्ताओं के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से प्राप्त रक्त से ही हम इन पीड़ित मरीजों की मदद कर उनकी जान बचाने का कार्य सहजता से कर पाते है। इसी दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विद्यानंद पंडित ने कहा है कि पीड़ित मानव की सेवा में आपके समर्पणभाव को दृष्टिगत रख आपसे सविनम्र अनुरोध है कि कृप्या अधिक से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान हेतु रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिससे गंभीर मरीजों के लिये पर्याप्त रक्त उपलब्ध हो सके। आपके द्वारा दिए रक्तदान से किसी की जान को बचाया जा सके।