Picsart 25 09 09 18 53 02 277

बदरवास जनपद में भूचाल: भ्रष्टाचार व मनमानी से नाराज बदरवास जनपद के 13 सदस्य सामूहिक इस्तीफे पर उतरे

Picsart 25 09 09 18 53 02 277

शिवपुरी। जनपद पंचायत बदरवास में सोमवार को बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। यहां 13 जनपद सदस्यों ने सामूहिक रूप से कलेक्टर को अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया। खास बात यह रही कि सौंपे गए इस्तीफे में जनपद उपाध्यक्ष मोहर सिंह पड़रिया का नाम भी शामिल है, हालांकि उस पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं।

सदस्यों ने आरोप लगाया कि पंचायत में भारी भ्रष्टाचार और मनमानी कार्यशैली हावी है, जिससे उनके क्षेत्रों का विकास प्रभावित हो रहा है। उन्होंने साधारण सभा की बैठक को लेकर भी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि पहले से स्वीकृत प्रस्तावों को दोबारा चर्चा में लाना पंचायती राज एक्ट की धारा 45 का उल्लंघन है।

ग्रामीण प्रतिनिधियों का आरोप है कि बहुमत सदस्यों की उपस्थिति के बावजूद बैठक स्थगित कर दी गई, जिससे असंतोष और बढ़ गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसी तरह की कार्यशैली जारी रही तो किसी दिन बड़ी घटना भी हो सकती है।

इस्तीफा देने वालों में प्रमुख रूप से कृष्णभान सिंह यादव, मेहरबान यादव (पप्पू), संगीता पटेलिया, रचना शर्मा, जानकी बाई, रामवती आदिवासी, गुड्डी बाई रघुवंशी, प्रेमलता जाटव, समीक्षा यादव, नीतू यादव, रीना जाटव, हीरालाल आदिवासी और गुड्डी बाई लोधी शामिल हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *