बदरवास में खुलेआम कट रहे है जंगल, रक्षक बने भक्षक, कटे पडे है खेर के लगभग 100 पेड

बदरवास। खबर जिले के बदरवास वन परिक्षेत्र के सहायक गणेश खेड़ा बीट ग्राम सोनपुरा से आ रही है। जहां रक्षक ही भक्षक बने हुए है। यहां खुलेआम जंगल के रक्षक के सरंक्षण में खुलेआम जंगलों को काटा जा रहा है और फिर इन जमींनों पर अतिक्रमण किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि भूमाफिया डिप्टी रेंजर और वनरक्षक की सांठगाठ से जंगलों की कटाई कर रहे है। ऐसा नहीं है कि यह पूरा मामला चोरी छुपे चल रहा है बल्कि आरोपी खुलेआम बैखौफ होकर जंगल काट रहे है। यह माफिया खुलेआम शासन की बेशकीमती जमींन पर अतिक्रमण कर रहे है। परंतु फॉरेस्ट विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इन्हें सरंक्षण दे रहे है।

इतना ही नहीं सोनपुरा बीत में हाल यह है कि 10 साल पहले यहां 4 प्लांटेशन किए गए थे। जिन्हें भी माफियाओं ने फॉरेस्ट के कर्मचारी और अधिकारीयों की मिलीभगत से उखाडकर फैंक दिया और अब उस जमींन पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *