ग्राम भदरोनी में कुत्तों के झुंड ने किया हमला, हिरन की दर्दनाक मौत

शिवपुरी। पोहरी वन परिक्षेत्र के ग्राम भदरोनी में रविवार को एक हिरन मृत अवस्था में मिला। ग्रामीणों के अनुसार कुत्तों के झुंड ने हिरन को घेरकर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पोहरी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही डायल 112 से पायलट मदन मोहन शर्मा और आरक्षक रामनिवास सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वन विभाग को भी सूचित किया।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हिरन की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
Advertisement