1f041cc8 f52e 4cb3 b621 17864ac9e55e 1757251047791

ग्राम भदरोनी में कुत्तों के झुंड ने किया हमला, हिरन की दर्दनाक मौत

1f041cc8 f52e 4cb3 b621 17864ac9e55e 1757251047791

शिवपुरी। पोहरी वन परिक्षेत्र के ग्राम भदरोनी में रविवार को एक हिरन मृत अवस्था में मिला। ग्रामीणों के अनुसार कुत्तों के झुंड ने हिरन को घेरकर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पोहरी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही डायल 112 से पायलट मदन मोहन शर्मा और आरक्षक रामनिवास सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वन विभाग को भी सूचित किया।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हिरन की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *