IMG 20250903 WA0027

इंदार पुलिस ने भैंस चोरी का किया पर्दाफाश, 4 लाख 60 हजार के माल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

IMG 20250903 WA0027

शिवपुरी। इंदार थाना पुलिस ने पशु चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी गईं दो भैंसों को बोलेरो पिकअप वाहन सहित कुल 4 लाख 60 हजार रुपये का मशरूका बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदार दिनेश सिंह नरवरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।

मामला 31 अगस्त का है, जब फरियादी चंद्रभान यादव निवासी कुण्डाई ने थाना इंदार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी दो भैंसें अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने अपराध क्रमांक 187/2025 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

पतारसी के दौरान पुलिस ने 2 सितंबर को आरोपी धनपाल सिंह यादव (40) निवासी कुण्डाई, नीरज पाल (38) निवासी बदरवास और राहुल पाल (20) निवासी तताउनी, जिला बारां (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गईं दोनों भैंसें और बोलेरो पिकअप बरामद की गई।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि सतेंद्र सिंह भदौरिया, प्रआर रवि कन्नौजी, प्रआर विक्रम सिंह, आर. भंगू भिलाला, आर. कमल जामौद, आर. आनंद भार्गव और आर. नंदकिशोर रजक की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *