Picsart 25 08 30 18 40 00 283

शिवपुरी में कल 2 दर्जन से अधिक कॉलोनियों में नहीं आएगी लाईट, देखिए आपका क्षेत्र तो नहीं

Picsart 25 08 30 18 40 00 283

शिवपुरी। मैन्‍टीनेन्‍स का कार्य किये जाने के कारण बाणगंगा उपकेन्द्र अंतर्गत 11 के.व्ही. सोनचिरैया फीडर, बीलौद फीडर, शिवपुरी सिटी फीडर, टी.व्ही. टावर फीडर, आर. के. पुरम फीडर, विष्णुमदिर फीडर एवं सेलिंग क्लब फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 31 अगस्‍त को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा।

उक्त 11 के.व्ही.फीडरों के बंद रहने से सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक द्वारकापुरी, नमोनगर, ग्वालियर बायपास, संजय कालोनी, इंदि‍रा कालोनी, फिजीकल, चीलौद, शंकर कालोनी, कोर्ट रोड, सदर बाजार, पटेल नगर, अशोक विहार, शिवशक्ति नगर, विवेकनंद पुरम, शांन्ति नगर, मोहनी सागर, प्रियदर्शनी नगर, वनविहार, करौदी सम्पमैल, फक्कड़ कालोनी, विष्णुमंदिर के पीछे, गुलाब सहाव की दरगाह, श्यामलाल का बगीचा, सिद्धेश्वर, सेलिंग क्लब, वनविद्यालय इत्यादि आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *