क्रेशर के लिए पत्थर खनन के दौरान डंपर गड्ढे में गिरा, चालक की मौत

शिवपुरी। जिले के बामौर गांव के पास शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां क्रेशर के लिए काले पत्थर का खनन किया जा रहा था। खनन के दौरान एक डंपर गहरे गड्ढे में जा गिरा। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक चालक की पहचान बारई गांव निवासी मनोज पाल के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्टाफ भाग खड़ा हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।
Advertisement