Picsart 25 08 11 22 34 33 709

डस्ट गिट्टी के मामले में फरार आरोपी अर्पित शर्मा पर 10 हजार का इनाम घोषित

Picsart 25 08 11 22 34 33 709

शिवपुरी। बरसात में शहर की बदहाल सड़कों को मोटरेबल करने के नाम पर लाखों रुपए की गिट्टी-डस्ट डाले बिना ही नगरपालिका से भुगतान लेने वाले फरार टैंकर चोर ठेकेदार अर्पित शर्मा पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने अर्पित पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है, वहीं बगीचा सरकार वाली पार्षदों की टीम ने भी जल्द गिरफ्तारी पर 21 हजार रुपए देने की घोषणा कर दी है। इस तरह आरोपी की गिरफ्तारी पर कुल 31 हजार का इनाम हो गया है।

दो आरोपी पहले ही जेल में
इस घोटाले में अर्पित शर्मा को भुगतान कराने में अहम भूमिका निभाने वाले इंजीनियर सतीश निगम और जितेंद्र परिहार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों की गिरफ्तारी के वक्त अर्पित फरार हो गया था, जिससे पुलिस टीम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे।

दूसरी बार घोषित हुआ इनाम
अर्पित पर यह दूसरी बार इनाम घोषित हुआ है। इससे पहले भी एक मामले में फरार रहने पर उस पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित हुआ था। आरोपी पर शिवपुरी जिले में आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हैं, जबकि हाल ही में ग्वालियर के मोहना थाने में भी एक नया मामला जुड़ गया है।

गिरफ्तारी की उम्मीद तेज
आमतौर पर जिस फरार आरोपी पर पुलिस इनाम घोषित करती है, उसकी गिरफ्तारी जल्दी हो जाती है। माना जा रहा है कि अर्पित अब पुलिस की निगाहों में है और उसकी गिरफ्तारी किसी भी समय हो सकती है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *