घर से भागी लड़की ने प्रेमी के पक्ष में दिए बयान, गुस्साए घरवालों ने BF के घर पर किया हमला, तोड़फोड़ कर सामान लूट ले गए

शिवपुरी। भौंती थाना पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 30 हजार रुपये का लूटा गया माल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार, 4 अगस्त को फरियादिया कामता बाई पत्नी धनीराम परिहार (निवासी ग्राम नंदना) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कल्ली उर्फ अभिषेक खान, सोनू खान और उनके साथी लाठी-डंडों से दुकान में घुसकर मारपीट कर तोड़फोड़ की। आरोपियों ने 9 कट्टे गेहूं और वर्लपूल कंपनी का फ्रिज (कीमत लगभग 30 हजार रुपये) ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर लूट लिया। मामले में लड़की भगाने को लेकर आरोपियों ने फरियादिया के साथ मारपीट व लूट की बारदात को अंजाम दिया।
बता दे कि जुलाई माह में मुस्लिम आरोपियों के भाई की लड़की फरियादिया के लड़के के साथ भाग गई थी। लौटकर आने के बाद युवती ने अपने कथन थाने पहुंचकर दर्ज कराए। जहां युवती ने परिजनो के बिरोध में कथन दर्ज कराते हुए प्रेमी के साथ चली गई। इसके बाद गुस्साए परिजनो ने फरियादिया के घर में घुसकर मारपीट कर लूट की बारदात को अंजाम दिया
मामला गंभीर होने पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने इसरहील उर्फ सोनू खान (32) और अफसर खान (41), दोनों निवासी ग्राम नंदना को गिरफ्तार कर लूटा गया माल बरामद किया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राजपूत, उपनिरीक्षक कुसुम गोयल, प्रधान आरक्षक प्रहलाद सिंह, आरक्षक बृजेश राणा, रवि शर्मा, आलोक जैन और दुर्गाविजय रावत की अहम भूमिका रही। पुलिस ने मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखी है।