image search 1754490007566

मायापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

image search 1754490007566

शिवपुरी। मायापुर थाना पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, एएसपी संजीव मुले और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी नीतू सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि फोरेस्ट जंगल, आमकुड़ी मंदिर के रास्ते पर अवैध शराब बनाई जा रही है।

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी मन्ठा वंशकार (28) निवासी ग्राम पडोरा को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब, जिसकी कीमत लगभग 6,000 रुपये है, बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर खनियाधाना न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में निरीक्षक नीतू सिंह, उपनिरीक्षक अजय पटेल, प्रधान आरक्षक ऊधम सिंह भिलाला, आरक्षक सर्वेश शर्मा, चंद्रभान सिंह और रवि लोधी की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *