ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, शिक्षक का खोया पर्स लौटाया

शिवपुरी। शहर में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक शिक्षक का खोया हुआ पर्स लौटाकर मानवता का परिचय दिया है। यह घटना 30 जुलाई की है, जब माधव चौक चौराहे पर एक शिक्षक का पर्स ऑटो में छूट गया था।
जानकारी के अनुसार, कुटवारा हाई सेकेंडरी विद्यालय में अंग्रेजी विषय के वर्ग 01 के शिक्षक मुकेश कुमार सक्सेना, निवासी टीवी टावर रोड, जब ऑटो क्रमांक MP33R1379 में यात्रा कर रहे थे, तब उनका पर्स उसी ऑटो में छूट गया। पर्स में लगभग 1500 रुपये नकद, एक एटीएम कार्ड और तीन क्रेडिट कार्ड मौजूद थे।
ऑटो चालक सुरेन्द्र राठौर, निवासी तुलसी नगर, उम्र 47 वर्ष, जब पर्स मिला तो उन्होंने बिना देर किए यातायात थाना के माध्यम से शिक्षक मुकेश सक्सेना से संपर्क कर उनका पर्स उन्हें सुरक्षित लौटाया।
इस नेक कार्य के लिए शिक्षक ने ऑटो चालक सुरेन्द्र राठौर को फूल माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया और आभार जताया।
