749266e1 9a4c 4157 8121 28fc469e764d 1753677843531

खदान में नहाने गया युवक डूबा, देर रात शव बरामद

749266e1 9a4c 4157 8121 28fc469e764d 1753677843531

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के मझेरा गांव में रविवार को पत्थर की एक बंद खदान में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर के 27 नंबर कोठी के पास रहने वाले 25 वर्षीय राहुल खटीक के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, राहुल रविवार दोपहर अपने दोस्त सचिन जैन के साथ मझेरा की एक खदान पर पार्टी मनाने गया था। खदान में पानी भरा हुआ था। राहुल नहाने के लिए उसमें उतर गया, लेकिन पानी गहरा होने से वह डूब गया और बाहर नहीं निकल सका।

घटना के बाद दोस्त सचिन ने आसपास के लोगों की मदद से उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार रात करीब 9 बजे वह देहात थाना पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव, पुलिस बल और राहुल के परिजन मौके पर पहुंचे। एसडीईआरएफ की टीम अन्य रेस्क्यू में व्यस्त होने से नहीं पहुंच सकी। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर खदान में उतरकर रात करीब 2 बजे राहुल का शव बाहर निकाला। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *