Picsart 25 07 25 18 58 51 732

बैंक में कटर गैंग का हाई-डेफिनिशन कारनामा: रिटायर्ड टीचर के बैग से 50 हजार और चेकबुक चुरा ले गए, CCTV मे कैद

Picsart 25 07 25 18 58 51 732

शिवपुरी। जिले के खनियाधाना में बैंक में दिनदहाड़े एक चोरी का मामला सामने आया है। जहां 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक सुरेंद्र कुमार जैन निवासी अछरौनी को पता ही नहीं चला कि कब उनकी पलक झपकते ही 50 हजार और एक चेकबुक उनके बैग से ‘छूमंतर’ हो गए। ये कारनामा किसी जादूगर ने नहीं, बल्कि शहर में नई-नई धूम मचा रही ‘कटर गैंग’ ने किया है।

जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। बांमोरकला निवासी सुरेंद्र जैन एसबीआई बैंक से 1 लाख निकालकर आए थे। इसमें से 50 हजार उन्हें ग्रामीण बैंक में जमा करने थे। उन्होंने बड़ी सावधानी से पैसे एक पॉलीथीन में रखे और बैंक में जमा करने के लिए कतार में लगे। बस, यहीं एक शातिर खिलाड़ी उनके पास आ खड़ा हुआ। उसने न कोई आवाज़ की, न कोई हलचल, बस बैग में एक बारीक सा कट लगाया और नगदी 50 हजार के साथ चेकबुक भी ‘सटक’ ली। ये पूरी वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *