बमनपुरा में नहर का पानी रोकने दबंग ने भर दी नहर में मिट्टी, फसल बर्बाद हो रही है, शिकायत

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के ग्राम बमनपुरा से आ रही है। जहां पर स्थित नहर से कृषि कार्य हेतु निकलने वाली शासकीय नहर पर मिट्टी डालकर कब्जा करने के संबंध में ग्रामीणों ने थाने सहित तहसील में आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पचीपुरा से बमनपुरा होकर जाने वाली नहर पर पचीपुरा के शुरुआती क्षेत्र में गांव के ही दबंग व्यक्ति के द्वारा मिट्टी डालकर नहर को रोक दिया गया है जिससे बमनपुरा ग्राम में नहर का पानी नही पहुंच पा रहा जिसके कारण ग्रामीणों को कृषि कार्य करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे ग्रामीणों की फसल के साथ कृषकों को भारी नुकसान हो रहा है जिसके संबंध में ग्रामीणों ने बैराड़ थाने एवं तहसील में आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *