Picsart 25 07 22 13 07 01 007

दूसरी पत्नि से तलाक के मामले में पेशी पर गए युवक की हत्या का आरोप, परिजन व ग्रामीणों ने शव रखकर किया चक्काजाम

Picsart 25 07 22 13 07 01 007

शिवपुरी। खनियांधाना के अछरौनी के रमपुरा गांव के पास भिंड भोपाल नेशनल हाईवे पर किया ग्रामीणों ने डेडबॉडी रख कर चक्का जाम कर दिया। बता दे कि मृतक पिछोर कोर्ट में पेशी करने गया था मारपीट कर हुई हत्या के आरोप लगाए है।

जानकारी के अनुसार 6 घंटे से लगातार दोनों तरफ लंबा जाम लगा हुआ है मृतक कुलवंत लोधी उम्र 30 साल निवासी रमपुरा और मृतक की दूसरी पत्नी के तलाक का मामला पिछोर कोर्ट में चल रहा था। मृतक के परिजनों ने दूसरी पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

परिजन और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया है खनियांधाना तहसीलदार सहित पुलिस प्रशासन भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है बहीं परिजनों ने पिछोर पुलिस पर परिजनों के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए है। मामला पिछोर थाना का बताया जा रहा है पिछोर पुलिस पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *