अवैध शराब की तस्करी कर रहे युवक को पुलिस ने 20 हजार की शराब के साथ किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खनियांधाना पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 100 लीटर देशी हाथ भट्टी की शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 20 जुलाई 2025 की शाम को खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पिछोर रोड नई नहर के पास महुआ के नीचे आरोपी सोनसिहं पुत्र पीतम सिहं परिहार उम्र 20 साल निवासी ग्राम गोरवर थाना खनियाधाना दो प्लास्टिक की कैनों में करीबन 50-50 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची शराब भरी हुई पाई गई जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है।
पुलिस ने आरोपी के बिरूद्व धारा 34(2) आबकारी एक्ट मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक गब्बर सिहं गुर्जर, सउनि रामसिहं भिलाला, अरविन्द्र सिहं कौरव, आर बलराम, रवि वाथम नीतूसिंह, हीरासिहं आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Advertisement