Picsart 25 07 21 12 30 10 746

उधारी के 10 रूपए मांगने पर कुल्हाड़ी से फोड़ा सिर, जिला अस्पताल में भर्ती

Picsart 25 07 21 12 30 10 746

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ढंडापुरा गांव में महज 10 रुपए की उधारी को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए रविवार रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार घायल युवक धर्मेंद्र सेन की पत्नी ममता सेन के अनुसार उसका पति गांव के ही मुकेश बंजारा की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। इस दौरान मुकेश ने धर्मेंद्र से 10 रुपए की उधारी चुकाने को कहा। धर्मेंद्र ने अगले दिन पैसे लौटाने की बात कही, जिससे नाराज होकर मुकेश भड़क गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर धर्मेंद्र पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया।

इस हमले में धर्मेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई हैं। परिजनों ने तत्काल उसे नरवर अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर रविवार रात 12 बजे जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया। फिलहाल नरवर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *