ग्रामीण पर तेंदुआ ने बोला हमला: जान बचाने तेंदुए से भिड गया, बमुश्किल बची जान

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के फूलपुरा महोबा गांव से आ रही है। जहां बीते रोज खेत पर काम कर रहे ग्रामीण पर तेंदुआ ने हमला बोल दिया। इस हमले में जान बचाने के लिए ग्रामीण भी तेदुआ से भिड गया। दोनों के बीच लंबे समय पर हमला होता रहा। उसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तेंदुए को खदेडा और युवक को गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय पहुंचाया। इस घटना के बाद अब ग्रामीणों में तेंदुआ का खौफ दिखाई दे रहा है।
जानकारी के अनुसार फूलपुरा महोबा निवासी धीरज कुशवाह अपने खेत पर काम कर रहा था, तभी अचानक एक तेंदुआ खेत में आ गया और उस पर हमला कर दिया। धीरज के साथ कुछ दूरी पर उसका भाई भी खेत में काम कर रहा था। जब उसने घटना देखी, तो लाठी लेकर तेंदुए की ओर दौड़ा और शोर मचाते हुए उसे वहां से खदेड़ दिया। इस तरह उसने अपने भाई की जान बचा ली।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रेंजर एमएस मीणा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू की। इधर, घायल धीरज को ग्रामीणों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।