Picsart 25 06 09 18 08 22 674

खेत पर बने कच्चे मकान में आग भड़कने से 10 क्लिंटल गेंहू व 15 बोरी लहसुन समेत घरेलू सामान जलकर राख

Picsart 25 06 09 18 08 22 674

शिवपुरी। खबर जिले के तीगरिया गांव से है जहां सोमवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। चनैनी रोड स्थित खेत पर बने कच्चे मकानों में अचानक आग लग गई।

जानकारी के अनुसार पुन्ना कुशवाह अपने 12 सदस्यीय परिवार के साथ खेत पर बने तीन कच्चे कमरों में रहता है। घटना के समय पूरा परिवार खेत के दूसरे छोर पर काम कर रहा था। उन्होंने आसमान में काला धुआं देखा। मौके पर पहुंचने पर तीनों कमरों में आग लगी मिली। परिवार ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था।

आग में 15 बोरी लहसुन, 10 बोरी प्याज और 10 क्विंटल गेहूं नष्ट हो गया। इसके अलावा भूसा, कपड़े, टीवी और कूलर समेत अन्य घरेलू सामान भी जल गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना से परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *