Picsart 25 06 09 17 14 41 488 1

बैराड़ पुलिस ने 3 लाख की चोरी को किया ट्रेस: माल सहित चोर देवेन्द्र गोस्वामी गिरफ्तार

Picsart 25 06 09 17 14 41 488 1

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस द्वारा लगभग 1 बर्ष पूर्व चोरी गई कटर मशीन को किया जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

जानकारी के अनुसार 29 फरवरी 2024 को फरियादी उदय सिंह पुत्र हजारी लाल धाकड उम्र 45 साल निवासी ग्राम टोडा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शाम करीबन 7 से 8 बजे के बीच मैने अपनी कटर मशीन को गैत में रखी थी। सुबह देखा तो मेरी कटर मशीन मेरे गैंत में नहीं मिली। जिस पर बैराड़ थाना पुलिस ने धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

Picsart 25 06 09 16 38 04 964

इसके बाद 8 जून 2025 को मुखबिर की सूचना पर से चोरी गई कटर मशीन को देवेन्द्र गोस्वामी पुत्र बालगिरी गोस्वामी निवासी पायगा थाना मायापुर हाल निवासी मुदगल कॉलोनी शिवपुरी के पास होने की जानकारी मिली जिस पर से आरोपी देवेन्द्र को करैरा तिराहा कर्बला से पकडा गिरफ्तार कर चोरी गई कटर मशीन जप्त किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविशंकर कौशल थाना प्रभारी बैराड, उपनिरी धर्मेन्द्र शिवहरे, उनि आर.एस.चोकोटिया, सउनि तेजसिंह गौड, जगेश सिकरवार, आर राजकुमार माहौर, अवधेश शर्मा, आर मनोज धाकड, आर राजेन्द्र प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *