प​रमिट लेकर लाईन सुधारने खंबे पर चढा था लाईनमैन किशन,​परमिट के बाद भी किसी ने सप्लाई चालू कर दी,गंभीर

शिवपुरी । खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक लाइनमैन कोे बिजली के खंबे पर लाइट सुधारते समय करंट लगने से विधुत पोल से गिर गया । विद्युतकर्मी बिजली के खंबे पर बिजली के जंपर को ठीक करने के लिए चढ़ा हुआ था। इसी दौरान उसे बिजली का झटका लग गया। इसके बाद विद्युत कर्मी खंबे से नीचे गिरकर घायल हो गया। घायल विद्युत कर्मी को उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ोता रोड पर पुलिया के पास बिजली के खंभे के जंपरों को सही करने के लिए बिजली विभाग में सहायक लाइनमैन के पद पर पदस्थ किशन कुशवाहा परमिट लेने के बाद बिजली के खंबे पर चढ़ा था। परंतु परमिट होने के बाद भी बिजली के तारों में एकाएक करंट दौड़ पड़ा। जिससे सहायक लाइनमैन को बिजली का झटका लगा और वह बिजली के खंबे से सीधा नीचे जा गिरा। ऊंचाई से नीचे गिरने के बाद किशन कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गया। किशन को इलाज के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जेई पवन कुशवाह का कहना है कि खंबे पर मेंटेनेंस का कार्य करने का जिम्मा लाइनमैन जगदीश को सौंपा था। जगदीश के मौके पर पहुंचने से पहले ही लाइनमैन का हेल्पर किशन खंबे पर बिजली के तारों का जंपर सुधारने के लिए चढ़ गया। जिससे वह करंट लगने के बाद नीचे गिरकर घायल हो गया मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *