SHIVPURI मे लिफ्ट देने के बहाने लूट: मोबाईल और नगदी छीने, धमकी, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में ईसागढ़ रोड से है जहां एक युवक से लूट की वारदात सामने आई है। यहां लिफ्ट देने के बहाने बाइक सवार बदमाश युवक से पैसे और मोबाइल लुट कर फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत आज शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार नवाब साहब रोड रहे वाले पीड़ित ऋषि सेन ने बताया कि शुक्रवार को वह कुल्हाड़ी गांव से बहन को ससुराल छोड़कर लौट रहा था। एनएच-46 पर बस नहीं मिलने पर एक बाइक सवार ने लिफ्ट दी और शिवपुरी तक छोड़ने की बात कही। ऋषि ने उसे देहरदा तिराहा तक छोड़ने को कहा था। बाइक सवार ने तिराहे पर पानी की बोतल खरीदी और बहाने से उसे ईसागढ़ टोल प्लाजा की तरफ ले गया। शाम करीब साढ़े 5 बजे टोल पार कर बाइक रोकी और ऋषि को थप्पड़ मारकर जेब से 1500 रुपए लूट लिए। मोबाइल भी छीन लिया।
रात में ऋषि के मोबाइल नंबर से उसकी बहन के पास कॉल आया। फोन पर आरोपी ने किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। ऋषि ने लुकवासा चौकी में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह शनिवार को सीधे एसपी कार्यालय पहुंचा और पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने पुलिस अधीक्षक से मोबाइल ट्रैक कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।