शिप्ट कार से गांजा तस्करी कर रहे सोनू व लखन को पुलिस ने दबोचा: 10 लाख 13 हजार का माल बरामद

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को शिफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 120 ग्राम गांजा बरामद करते हुए कुल 10 लाख 13 हजार का माल जप्त कर एनडीपीएस एक्ट तहत मामला र
पंजीबद्ध कर विवेचना मे ले लिया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 29 मई 2025 को थाना करैरा पुलिस को ईवेंट मिला कि गधाई तरफ कुम्हरपुरा होते हुए शमशान घाट वाली रोड से डिजायर कार एमपी 07 जेडजी 0722 से दो व्यक्ति अबैध रुप से गांजा लेकर बैचने के उद्धेश्य से करैरा कस्बा तरफ आ रहे हैं उक्त सूचना पर से चैकिंग लगाई और बताई गई कार के आने पर रोका जिसमें आरोपी सोनू विश्वकर्मा पुत्र प्रकाश विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी मुगावली हाल निवासी करैरा व लखन जाटव पुत्र स्व. गोलाराम जाटव उम्र 58 साल निवासी ग्राम लालपुर के कब्जे से 3 पैकेट कुल 4 किलो गांजा बरामद किया कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी विनोद छावई ,उनि पुष्पेन्द्र सिहं चौहान ,प्रआर रवि मांझी ,प्रआर राजेन्द्र हाडा, आर सुरेन्द्र सिहं रावत, आर राधेश्याम जादौन, आर हरेन्द्र सिंह, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर ,आर मनोज कतरौलिया, आर चालक राघवेन्द्र सिहं यादव थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।